Jashpur News: वृद्ध दंपति ने की बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या! बेटे को शराब पीने के लिए कहना गुजरा नागवार

Jashpur News: बेटा को शराब पिलाने के मामूली विवाद में वृद्ध दंपति ने बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 10:46 PM IST

Jashpur News, iamage source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बेटा को शराब पिलाने के मामूली विवाद में हत्या
  • मृतक के ऊपर बांस के लाठी से वार
  • दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

पत्थलगांव : Jashpur News, पत्थलगांव के कांसाबेल थाना क्षेत्र से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटा को शराब पिलाने के मामूली विवाद में वृद्ध दंपति ने बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेटे को शराब पीने हेतु चलने के लिए बोला

Jashpur News, पूरा मामला कांसाबेल थाने के अगबाधार की है। जशपुर ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि 12 अगस्त को मृतक पूषा राम के सौतेले पिताजी बटुल राम के घर में मामूली विवाद हुआ था। बताया जाता है कि मृतक पूषा राम द्वारा आरोपी बुटुल राम के बेटे को शराब पीने हेतु चलने के लिए बोला गया था। जिससे नाराज होकर आरोपी बुटुल राम के द्वारा यह कहते हुए की मेरे बेटे को शराब पिलाकर बर्बाद कर रहे हो, कहते हुए विवाद करने लगा।

मृतक पूषा राम के ऊपर बांस के लाठी से वार

Jashpur News, इसी समय विवाद के दौरान आरोपी बुटुल राम की पत्नी आरोपिया सुखमति बाई भी मौके पर आ गई और पति पति दोनों के द्वारा मृतक पूषा राम के ऊपर बांस के लाठी से वार कर लहूलुहान कर घायल दिया गया। घटना के बाद मृतक पूषा राम के सिर में गंभीर चोट आने के कारण इलाज हेतु शासकीय अस्पताल कांसाबेल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान दिनांक 14 अगस्त को पूषा राम की मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी पति बटुल राम व उसकी पत्नी सुखमती के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच और कार्रवाही जारी है।

read more: ‘ECI ने BJP के लोगों से एफिडेविट नहीं मांगा’ Rahul Gandhi | Election Commission | Bihar |BJP। Speech

read more:  CG Weather News: छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से होगी जोरदार बारिश! मौसम विभाग ने किया अलर्ट