Son Killed His Mother: कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत, बुजुर्ग मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Son Killed His Mother: कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत, बुजुर्ग मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Son Killed His Mother: कलयुगी बेटे की घिनौनी करतूत, बुजुर्ग मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Son Killed His Mother। Image Credit: IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: January 17, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: January 17, 2025 3:53 pm IST

जशपुर। Son Killed His Mother: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबहार थाने के बसंतपुर में एक कलयुगी पुत्र ने अपने घर में अपनी ही मां की पिट पिटकर हत्या कर दिया। महज खाने बनाने की बात को लेकर हुए विवाद में लात घुसे से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो  आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

Read More BJP Sankalp Patra : बीजेपी ने खोला घोषणाओं का पिटारा.. जारी किया संकल्प पत्र, जनता के लिए कर दिए ये वादे 

दरअसल, मामले में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि, एक प्रार्थी ने बागबहार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया । उसने बताया कि बंसतपुर निवासी मृतका प्रेमवती चौहान (उम्र 65 वर्ष) से बीते रात्रि करीब 7.30 बजे उसके पुत्र पुरुषोतम धुरिया के ‌साथ खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि, पुरषोत्तम ने अपनी मां के साथ जमकर मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

 ⁠

Read More: Pension Scheme For Senior Citizens: बीजेपी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खोला पिटारा, हर महीने मिलेगा इतना पेंशन, यहां देखें संकल्प पत्र की अहम बातें 

Son Killed His Mother: वहीं घटना के बाद एक रिश्तेदार ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। बागबहार पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध धारा 103(1) BNS का तहत मामला दर्ज कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा  कर शव का पीएम कराया गया। वहीं आरोपी के अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 


लेखक के बारे में