Hostel superintendent accused of assault after drinking alcohol
assaulted the female cook after drinking alcohol: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर से एक हॉस्टल अधीक्षिका पर शराब पीकर मारपीट करने के आरोप का मामला सामने आया है। महिला रसोइया ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत हॉस्टल अधीक्षिका ने उसके साथ मारपीट की। यह मामला प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का है। रसोइया ने जशपुर कलेक्टर व एसपी से इसकी शिकायत की है।
दरअसल, जशपुर में शिक्षा में तरह-तरह के विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं। बगीचा ब्लॉक के सन्ना क्षेत्र से एक बार फिर वहां की एक छात्रावास अधीक्षिका के दादागिरी रवैये और पहाड़ी कोरवा महिला रसोइया के साथ शराब के नशे में धुत हो कर हुए मारपीट और ज्यादती का गम्भीर मामला निकल कर सामने आया है।
assaulted the female cook after drinking alcohol: पहाड़ी कोरवा महिला रसोइया के द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से की गई लिखित शिकायत ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी है। शासकीय स्कूलों और कन्या छात्रावास के अंदर इस तरह के कृत्य ने जिला प्रशासन को एक बार पुन: कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि इस मामले में होस्टल की अधीक्षिका अलग ही दलील पेश कर रही है।