Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...Illegal Liquor Smuggling In Jashpur: Police took major action against illegal liquor
- ऑपरेशन आघात:के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
- पुलिस ने पकड़ी तीन करोड़ की अवैध शराब
- शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार
जशपुर : Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ “ऑपरेशन आघात” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग ट्रकों से कुल ₹3 करोड़ की शराब जब्त की है। यह शराब पुट्टी सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी।
पहली बड़ी कार्रवाई
Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : पुलिस ने लोरो घाटी के नीचे एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 790 कार्टून (करीब डेढ़ करोड़ की शराब) बरामद की गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई, जिससे एक बड़े शराब तस्करी सिंडिकेट का सुराग मिला।
दूसरी बड़ी कार्रवाई
Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : आरोपी चालक के मोबाइल की जांच से एक और संभावित ट्रक की लोकेशन मिली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में साइबर सेल की मदद से संदिग्ध ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 784 पेटियों में 18,180 बोतल (7,012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।
शराब तस्करी का नया पैटर्न
Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : शराब को पंजाब बॉर्डर पर लोड कर ट्रकों में भेजा जाता है। तस्करी के दौरान रास्ते में कई बार ड्राइवर बदले जाते हैं ताकि असल ड्राइवर को ट्रक में शराब होने की जानकारी न हो। झारखंड और बिहार में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक संगठित तस्करी नेटवर्क है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सरगना तक पहुंचने के प्रयास में है। इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

Facebook



