Jashpur murder case: घर आए मेहमान की हत्या, फिर जंगल में दफनाया, पुलिस ने कब्र खोदकर बाहर निकाला शव

Jashpur murder case: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सारू राम अपने रिश्तेदार बटईकेला निवासी मंगल साय के यहां आया हुआ था, किसी बात को लेकर रिश्तेदार से नोकझोंक पर मंगल साय ने हत्या कर दी । साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को दूर जंगल में दफना दिया ।

Jashpur murder case: घर आए मेहमान की हत्या, फिर जंगल में दफनाया, पुलिस ने कब्र खोदकर बाहर निकाला शव

Jashpur murder case:

Modified Date: November 19, 2023 / 04:13 pm IST
Published Date: November 19, 2023 4:12 pm IST

Jashpur murder case:  जशपुर/धमतरी। जशपुर जिला में काँसाबेल थाना के बटाईकेला में रिश्तेदार के घर आए एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को जंगल में दफना दिया गया। इस घटना के बाद पांच दिनों से युवक को खोज रहे परिजनों को आख़िरकार सुबह जंगल में जमीन के नीचे से युवक की लाश मिली है। मृतक शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मौजूद है। मृतक का नाम घोघर जनकपुर निवासी सारू राम पिता कलह राम है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सारू राम अपने रिश्तेदार बटईकेला निवासी मंगल साय के यहां आया हुआ था, किसी बात को लेकर रिश्तेदार से नोकझोंक पर मंगल साय ने हत्या कर दी । साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को दूर जंगल में दफना दिया । इधर मृतक के परिजनों का सारू राम को खोज खोज कर बुरा हल हो गया था। परिजनों ने पुलिस को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । इधर पुलिस ने खोजबीन एवं पूछताछ करने पर रिश्तेदार के घर के आंगन में खून का धब्बा पाया । साथ ही रिश्तेदार भी लापता पाया जिसके बाद पतासाजी करने पर जंगल में एक जगह पर गढ्ढे के अन्दर लाश दफ़न किये जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस फरार हत्यारे की तलाश में जुटी है ।

धमतरी तालाब में तैरता मिला बुजुर्ग का शव

इधर एक अन्य घटना में धमतरी शहर के हटकेशर वार्ड स्थित तालाब में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि हटकेशर वार्ड निवासी 65 वर्षीय गोपाल कौशिक 18 नवंबर को घर से बिजली बिल जमा करने के लिए निकला था, जो रात भर घर नहीं आया। परिजनों ने काफी तलाश किया इसके बाद भी बुजुर्ग नहीं मिला। वहीं सुबह स्थानीय लोगों ने एक शव तालाब में तैरता हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला। जिस पर शव की पहचान गोपाल कौशिक के रूप में हुई। मामले में पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।

 ⁠

read more: AIIMS Delhi Recruitment 2023: एम्स में ग्रुप B व C के तहत 3036 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की लास्ट डेट

read more:  असम चावल अनुसंधान संस्थान विकसित कर रहा उच्च उपज देने वाला सुगंधित ‘जोहा’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com