Publish Date - June 8, 2025 / 03:15 PM IST,
Updated On - June 8, 2025 / 03:15 PM IST
Jashpur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जशपुर- पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी,
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 गुमशुदा नाबालिग बरामद,
दुष्कर्म के 3 मामलों में आरोपी गिरफ्तार,
जशपुर: Jashpur News: पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है । सप्ताह भर के भीतर में पुलिस ने पांच नाबालिकों को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपा है । तीन नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना भी सामने आई है । सभी मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
Jashpur News: दरअसल जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपाने का कार्य कर रही है । जिले के नारायणपुर में दो, दुलदुला क्षेत्र में एक, तुमला एवं पत्थलगांव थाना क्षेत्र के दो बच्चियों को बरामद कर उनके परिजनों को पुलिस ने सोपा है । नारायणपुर एवं तुमला थाना क्षेत्र में गुम नाबालिकों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही पत्थलगांव एवं नारायणपुर के दो गम बच्चियों के मामले में उन्हें पुलिस ने अहमदाबाद और मुंबई से बरामद कर परिजनों को सौंपा है ।
Jashpur News: पुलिस ने गुम बच्चियों को बरामद करने में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया है । मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है आने वाले दिनों में जो गुम बच्चियों एवं व्यक्तियों को बरामद किया जाएगा ।
"ऑपरेशन मुस्कान" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
"ऑपरेशन मुस्कान" एक राष्ट्रीय पुलिस अभियान है जिसका मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके परिवारों से मिलाना और बाल तस्करी, बाल मजदूरी और शोषण से बचाना है।
जशपुर में "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अब तक कितने बच्चे बरामद हुए हैं?
ताज़ा जानकारी के अनुसार, जशपुर पुलिस ने हाल के एक सप्ताह में 5 नाबालिगों को बरामद किया है। कुल आंकड़े समय-समय पर बढ़ते रहते हैं।
"गुमशुदा बच्चों की बरामदगी" में पुलिस कैसे काम करती है?
पुलिस CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन, रेलवे और बस स्टेशन सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर गुमशुदा बच्चों का पता लगाती है। विशेष मामलों में अन्य राज्यों से भी संपर्क किया जाता है।
"ऑपरेशन मुस्कान" के तहत यदि दुष्कर्म का मामला सामने आता है तो पुलिस क्या कार्रवाई करती है?
यदि किसी बरामद बच्चे के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होती है, तो पुलिस त्वरित एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी करती है और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाती है।
अगर कोई बच्चा गुम हो जाए तो "ऑपरेशन मुस्कान" से कैसे मदद लें?
नजदीकी थाना या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें। पुलिस तुरंत "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू करती है और परिजनों को सहयोग देती है।