‘पूरा हुआ जशपुर से सीएम बनने का जूदेव का सपना’, मुख्यमंत्री साय ने किया दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का लोकार्पण

जशपुर को सुंदर जशपुर बनायेंगे। जशपुर के विकास के लिए क्या हो सकता है ये सबको मिलकर तय करना है। जशपुर को सरगुजा कमिश्नरी में फिर से हमनें शामिल करा दिया है।

‘पूरा हुआ जशपुर से सीएम बनने का जूदेव का सपना’, मुख्यमंत्री साय ने किया दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का लोकार्पण

Chief Minister Sai inaugurated the statue of Dilip Singh Judev

Modified Date: December 28, 2023 / 06:46 pm IST
Published Date: December 28, 2023 6:43 pm IST

जशपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद इस दौरान उन्होंने रणजीता स्टेडियम के पास दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकार्पण किया। प्रतिमा को नमन करते हुए सीएम ने लोगों से कहा कि जूदेव का सपना था कि जशपुर से छत्तीसगढ़ का कोई सीएम बने। आज उनका सपना पूरा हो गया है। आप सभी के आशीर्वाद ,सहयोग और स्नेह मिलता रहे। ताकि जशपुर का नाम हमेशा रोशन रहे।

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर की भूमि को प्रणाम करता हूं। जशपुर जन्म और कर्मभूमि दोनों है। स्व जूदेव हमारी राजनीति के आदर्श रहे हैं। जशपुर की इस धरती को शत शत नमन। जशपुर वासियों के स्वागत से अभिभूत हूं। ताउम्र जशपुर का ये प्यार याद रहेगा। स्वागत विष्णुदेव साय का नहीं बल्कि पूरे जशपुर का स्वागत है। 11 हजार 90 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण जशपुर के विकास की गति को आगे बढ़ाएगा। आप सभी के बेटे को बहुत बड़ा आशीर्वाद नरेंद्र मोदी जी, भाजपा ने दिया है।

Chief Minister Sai inaugurated the statue of Dilip Singh Judev

 ⁠

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का ध्येय वाक्य सबका साथ सबका विश्वास इसे पूरे देश ने स्वीकार किया है। आप सभी का सहयोग साथ मिलते रहे ताकि जशपुर के गौरव को आगे बढ़ाते रहे, मोदी की गारंटी में हमनें आवास और बोनस का वायदा पूरा किया। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ​कि पिछली सरकार ने छग की आर्थिक स्थिति को चरमरा दिया है। छग खनिज संपदा से भरपूर है। यहां की मिट्टी उर्वरा से भरपूर है। यहां किसी भी संसाधन की कमी होने नहीं देंगे। जशपुर में पर्यटन की बहुत संभावना है। शिक्षा, खेल, चिकित्सा सब बेहतर करना है। जशपुर को बेहतर करने की प्लानिंग कर लें। जशपुर को सुंदर जशपुर बनायेंगे। जशपुर के विकास के लिए क्या हो सकता है ये सबको मिलकर तय करना है। जशपुर को सरगुजा कमिश्नरी में फिर से हमनें शामिल करा दिया है।

बता दें कि सीएम के यहां पहुंचने पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जशपुर विधायक रायमुनि भगत और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, कृष्णा राय, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में आयोजित जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में पहुंचे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई विकास कार्यों की जीवंत प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चे को अन्नप्राशन कराकर गोदी में उठाकर प्यार-दुलार किया एवं महिलाओं को सुपोषण किट प्रदान किया।

read more: Video: ‘पटवारी और तहसीलदार का मुंह बड़ा हो गया उसे सिलने की जरूरत’, मंत्री नेताम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

read more: Panna Tiger Reserve: नए साल के आगमन से पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व में लगी लोगों की भीड़, देश के कोन-कोन से पहुंच रहे पर्यटक

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com