‘पूरा हुआ जशपुर से सीएम बनने का जूदेव का सपना’, मुख्यमंत्री साय ने किया दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का लोकार्पण
जशपुर को सुंदर जशपुर बनायेंगे। जशपुर के विकास के लिए क्या हो सकता है ये सबको मिलकर तय करना है। जशपुर को सरगुजा कमिश्नरी में फिर से हमनें शामिल करा दिया है।
Chief Minister Sai inaugurated the statue of Dilip Singh Judev
जशपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद इस दौरान उन्होंने रणजीता स्टेडियम के पास दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकार्पण किया। प्रतिमा को नमन करते हुए सीएम ने लोगों से कहा कि जूदेव का सपना था कि जशपुर से छत्तीसगढ़ का कोई सीएम बने। आज उनका सपना पूरा हो गया है। आप सभी के आशीर्वाद ,सहयोग और स्नेह मिलता रहे। ताकि जशपुर का नाम हमेशा रोशन रहे।
जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर की भूमि को प्रणाम करता हूं। जशपुर जन्म और कर्मभूमि दोनों है। स्व जूदेव हमारी राजनीति के आदर्श रहे हैं। जशपुर की इस धरती को शत शत नमन। जशपुर वासियों के स्वागत से अभिभूत हूं। ताउम्र जशपुर का ये प्यार याद रहेगा। स्वागत विष्णुदेव साय का नहीं बल्कि पूरे जशपुर का स्वागत है। 11 हजार 90 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण जशपुर के विकास की गति को आगे बढ़ाएगा। आप सभी के बेटे को बहुत बड़ा आशीर्वाद नरेंद्र मोदी जी, भाजपा ने दिया है।
Chief Minister Sai inaugurated the statue of Dilip Singh Judev

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का ध्येय वाक्य सबका साथ सबका विश्वास इसे पूरे देश ने स्वीकार किया है। आप सभी का सहयोग साथ मिलते रहे ताकि जशपुर के गौरव को आगे बढ़ाते रहे, मोदी की गारंटी में हमनें आवास और बोनस का वायदा पूरा किया। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली सरकार ने छग की आर्थिक स्थिति को चरमरा दिया है। छग खनिज संपदा से भरपूर है। यहां की मिट्टी उर्वरा से भरपूर है। यहां किसी भी संसाधन की कमी होने नहीं देंगे। जशपुर में पर्यटन की बहुत संभावना है। शिक्षा, खेल, चिकित्सा सब बेहतर करना है। जशपुर को बेहतर करने की प्लानिंग कर लें। जशपुर को सुंदर जशपुर बनायेंगे। जशपुर के विकास के लिए क्या हो सकता है ये सबको मिलकर तय करना है। जशपुर को सरगुजा कमिश्नरी में फिर से हमनें शामिल करा दिया है।
बता दें कि सीएम के यहां पहुंचने पर ग्राम कोमड़ो एवं बुमतेल से आए पारंपरिक सरहुल और कर्मा नर्तक दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जशपुर विधायक रायमुनि भगत और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, कृष्णा राय, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में आयोजित जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में पहुंचे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई विकास कार्यों की जीवंत प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चे को अन्नप्राशन कराकर गोदी में उठाकर प्यार-दुलार किया एवं महिलाओं को सुपोषण किट प्रदान किया।

Facebook



