Panna Tiger Reserve: नए साल के आगमन से पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व में लगी लोगों की भीड़, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे पर्यटक
Panna Tiger Reserve: नए साल के आगमन से पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व में लगी लोगों की भीड़, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे पर्यटक
Panna News
पन्ना।Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व 543 वर्ग किलोमीटर में फैला है यहां पर 55 वयस्क भाग हैं जबकि 35 से 40 अर्धवयस्क बाघ इस पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व को फुल देखते हुए प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों के अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। वहीं पूरी तरह से होटल और रिसॉर्ट फुल है देश के कोने-कोने से पर्यटक बाघ और प्रकृति का आनंद ले रहे हैं। कई पर्यटक इंदौर, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल सहित मुम्बई, दिल्ली सहित विदेश से भी पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं कुछ लोगों को बाघ दिखा और कुछ लोगों को बाघ नहीं भी देखा, लेकिन प्रकृति का रोमांस और वल्चर क्रोकोडाइल देखकर वह आनंदित हो रहे हैं। हालांकि पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व में ही पांडव फल का नजारा भी पर्यटकों का मन मोह लेता है ऊपर से चल-चल करता झरना यहां सभी को सम्मोहित करता है।
किए गए सुरक्षा के इंतजाम
पांडव फल घूम कर पर्यटकों ने कहा कि शांति में हम अपने नए साल का आगाज कर रहे हैं और पन्ना टाइगर का नेचर हम सबको खूब पसंद आ रहा है, हालांकि टाइगर रिजर्व फुल होने के चलते यहां के प्रबंधन ने कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है और सुरक्षा और उन्हें पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो इसका जिम्मा भी गाइडों के जिम्में है। ऐसे में गाइड और यहां के फील्ड डायरेक्टर बताते हैं कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी 151 सहित कई टाइगरों की सेटिंग हो रही है और पर्यटक इन्हें देखकर आनंदित हो रहे हैं।
Panna Tiger Reserve: वहीं बुंदेलखंड के पन्ना जिले में टाइगर रिजर्व आता है ऐसे में पर्यटकों की खास सुविधा के लिए पहली बार नए साल के आगाज में बुंदेली विरासत ने नए कांसेप्ट लेकर आया है बुंदेली विरासत एक होटल रिसोर्ट है जहां पर पर्यटकों को बुंदेली खानपान के साथ बुंदेली कला संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है।

Facebook



