PM मोदी छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से करेंगे बात, 15 जनवरी के कार्यक्रम में जुटे लोग

PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe: 15 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में जशपुर जिले के 2 पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से पीएम मोदी वर्चुअल बात करने वाले हैं। पीएम मोदी से बात करने को लेकर दोनों ग्रामीण खासा उत्साहित दिख रहे हैं।

PM मोदी छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से करेंगे बात, 15 जनवरी के कार्यक्रम में जुटे लोग

PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe:

Modified Date: January 9, 2024 / 02:57 pm IST
Published Date: January 9, 2024 2:57 pm IST

PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe: जशपुर। मोदी सरकार की जन हितैषी जनधन योजना का लाभ देश के कई लोगों को मिलता है। इसे लेकर अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी वर्चुअल रूप से बात भी करते रहे हैं। इसी बीच खबर है कि आने वाले 15 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में जशपुर जिले के 2 पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों से पीएम मोदी वर्चुअल बात करने वाले हैं। पीएम मोदी से बात करने को लेकर दोनों ग्रामीण खासा उत्साहित दिख रहे हैं।

read more: Ladli Behna Yojana ki Kist: कल लाडली बहनों के खातो में होगी पैसों की ​बारिश, ‘शिव’ के बाद अब ‘मोहन’ देंगे बड़ी सौगात 

इस बार जनधन योजना के लाभार्थियों से बात करने के लिए बगीचा विकासखंड का दूरस्थ कुटमा गांव का चयन किया गया है। यहां रहने वाले पहाड़ी कोरवाओं को सप्ताह भर से प्रत्येक बिंदु पर समझाइश दी जा रही है। इसमें पीएम जन धन योजना से गरीब परिवार के लोगों को योजना से जुड़ी सेवाओं को लेकर विस्तृत जानकारी के अलावा अन्य शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी सभी बातें बताई जा रही हैं। जिले से विभिन्न विभागों की जानकारी के अलावा केंद्र से भी विशेष प्रशिक्षकों की टीम को यहां भेजा गया है।

 ⁠

read more: रामभक्तों को कांग्रेस नेता ने दुत्कार कर सोसाइटी से बाहर निकाला, अक्षत बांटने आए ​थे लोग

PM Modi talk to people of Pahari Korwa tribe:

पीएम जनधन योजना से गरीब परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की खातिर कुटमा गांव में ही वनधन केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र में महुआ, बांस, तेन्दूपत्ता जैसी विभिन्न वनोपज को सरकारी दर से खरीदा जाएगा। जिसके व्यवसायिक उत्पाद तैयार कर उसके लाभ से भी संग्राहकों को भागीदार बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल मुलाकात को लेकर गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रधानमंत्री से चर्चा करने वाले दोनों पहाड़ी कोरवा परिवार के लोग काफी खुश हैं। इसके अलावा कुटमा गांव में आए दिन जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंच कर सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए तत्काल आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com