Congress leader jagdigh chaudhary got angry at ramdevotees: जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक कांग्रेस नेता ने राम भक्तों से बदसलूकी करते हुए बाहर सोसाइटी से बाहर निकाल दिया। ये लोग राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत बांटने आए थे। इस दौरान कॉलोनी के कुछ निवासियों ने कांग्रेस नेता की इस हरकत का विरोध भी किया। लेकिन बाहुबली कांग्रेस नेता जगदीश चौधरी के सामने किसी की एक न चली।
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। देश के कोने-कोने में अयोध्या से भेजे गए अक्षत चावल बांटे जा रहे हैं। रामभक्त घर-घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत को भेंट कर भगवान श्रीराम के स्वागत की तैयारी के लिए अपील भी कर रहे हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जयपुर के स्थानीय मंदिरों में उत्सव मनाने का न्योता दिया जा रहा है लेकिन कुछ नेता हैं कि सियासत में ही लगे हुए हैं।
इसी बीच जयपुर में एक कांग्रेस नेता के द्वारा अक्षत बांटने आए राम भक्तों से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना शहर के कृष्णा कुंज विलास वेलफेयर सोसायटी की बताई जा रही है। राम भक्त वहां अक्षत चावल बांटने पहुंचे तो सोसाइटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता जगदीश चौधरी ने चावल बांटने आए राम भक्तों को सोसाइटी से निकाल दिया और बांटने नहीं दिया। कृष्णा कुंज में राम भक्तों की टोली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठित समारोह के लिए पीले चावल वितरण करने पहुंचे थे। ये राम भक्त रामधुन कर रहे थे तभी कांग्रेसी नेता जगदीश चौधरी और उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दुत्कार कर भगा दिया।
read more: देहरादून के समीप खुले मैदान में रखे सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव, कोई नुकसान नहीं
read more: Gold Silver Price Today: धड़ाम हुए सोने-चांदी के दाम, फिर नहीं मिलेगा खरीदने का इससे बेहतर मौका !