Ladli Behna Yojana ki Kist: कल लाडली बहनों के खातो में होगी पैसों की ​बारिश, ‘शिव’ के बाद अब ‘मोहन’ देंगे बड़ी सौगात

Ladli Behna Yojana ki Kist: लाडली बहनों के खातो में होगी पैसों की ​बारिश, ‘शिव’ के बाद अब ‘मोहन’ देंगे बड़ी सौगात

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 02:44 PM IST

Ladli Behna Yojana | Photo Credit: IBC24

भोपाल: Ladli Behna Yojana ki Kist शिवराज सिंह चौहान के बाद अब प्रदेश की लाडली बहनों को सीएम डॉ मोहन यादव सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। डॉ मोहन यादव कल यानी 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं। इस संबंध में प्रशासन की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 8 जनवरी तक पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि सीएम मोहन यादव पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी।

Read More: Petrol Price Hike In India : देश में 135 रुपए पहुंचने वाले हैं पेट्रोल के दाम! जानिए इसके पीछे की वजह 

Ladli Behna Yojana ki Kist महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का ट्रांसफर 10 जनवरी 2024 बुधवार को किया जाना है। भुगतान से संबंधित निर्देश संचालनालय द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं। शासन ने भुगतान की अंतिम तारीख से पहले ही सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Read More: Dalit Man Beaten to Death: दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठा रही थी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि योजना बंद हो जाएगी। हालांकि सीएम मोहन यादव ने कहा था कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे यह तो साफ हो गया था कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। बता दें कि करीब सवा करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत 1250 रुपए दिए जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp