Jashpur Bikers Gang: हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 17 बाइकर्स के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, लगाया इतने रुपए का जुर्माना

Jashpur Bikers Gang: हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 17 बाइकर्स के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, लगाया इतने रुपए का जुर्माना

Jashpur Bikers Gang: हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 17 बाइकर्स के खिलाफ की चालानी कार्रवाई, लगाया इतने रुपए का जुर्माना

Jashpur Bikers Gang/ Image Credit: IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: June 8, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: June 8, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाइकर्स गैंग पर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई।
  • 17 बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर लगाया 37 हजार का जुर्माना।
  • ग्रुप बनाकर कर रहे थे स्टंट शो का आयोजन।

जशपुर। Jashpur Bikers Gang: जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली के पास NH 43 में कई लोग खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए मोबाइल से रील बना रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में बाइकर्स को देखते हुए स्थानियों ने परेशान होकर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो बनाकर पुलिस को इसकी सूचना दी । स्टंटबाजो का वीडियो देख एसएसपी स्वयं मौके पर रवाना हुए और कुनकुरी एसडीओपी को टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया। इस दौरान पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर 17 स्पीड बाइकर्स को धर दबोचा।

Read More: Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: निशा बनकर लड़कियों को फंसाता था इरशाद खान, भेजता था अश्लील वीडियो, फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर करता था ये डिमांड, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई दंग

वहीं पूछताछ में बाइकर्स गैंग ने बताया कि ‘बाईकर्स ऑफ जशपुर’ के नाम से एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया है एवं इसी तरह के स्टंट शो का आयोजन कर यहां ये युवक स्टंट कर रहे थे। जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों के अलावा उड़ीसा , झारखंड से भी कई बाइकर्स इस स्टंट में शामिल थे । पुलिस ने सभी को थाने लाकर उनके ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जांच की। मॉडिफाइड करने पर इन सभी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 37000 का चलानी जुर्माना किया गया।

 ⁠

Read More: Bhopal Viral Video: राजधानी के VIP रोड पर युवकों का हुड़दंग, कार पर ऊपर चढ़कर किया ये कांड, वीडियो वायरल

Jashpur Bikers Gang: बड़ी बात यह है कि, रोड किनारे सावधानी की जगह-जगह बोर्ड लगने के बाद भी इस तरह यह युवक अपनी शरारत से बाज नहीं आ रहे और स्वयं की जान को जोखिम में डालते हुए दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सभी बाइकर्स गैंग से अपील की है कि इस तरह का खतरनाक स्टंट करना बंद करें और अपनी जान को जोखिम में ना डालें ।

 

 


लेखक के बारे में