Woman faints after seeing the team that arrived to remove encroachment
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के बगीचा थाना क्षेत्र के कुरकुरिया गांव से एक मामला सामने है, जहां अतिक्रमण हटाने आए प्रसाशनिक अमला के सामने ही महिला बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सदमे की वजह से बेहोश हुई है।
प्रसाशनिक अमले ने महिला को तत्काल बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण की शिकायत करने वाले युवक की भी पिटाई की गई है। पिटाई के दौरान घायल युवक देवनारायण यादव का भी उपचार जारी है।