MP Deepak Adhikari's helicopter catches fire
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। इसी बीच खबर सामने हा कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगी।
यशोधरा राजे सिंधिया ने आलाकमान को चिट्ठी लिखी है और विधानसभा चुनाव न लड़ने की वजह बताई है। उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य बताया है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि, उन्हें चुनाव जीतने में कहीं कोई समस्या नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य साथ न देने के कारण वो किसी भी तरह के चुनावी दौरे करने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवापुरी विधानसभा से विधायक हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ है।