Soldier Committed Suicide: जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Soldier Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक जवान ने खुद को अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 11:22 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक जवान ने आत्महत्या कर ली।
  • जवान ने खुद को अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की है।
  • घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

सुकमा: Soldier Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक जवान ने खुद को अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं कि, जवान ने आत्महत्या क्यों की है।

यह भी पढ़ें: Illegal Residents Kawardha: कवर्धा में बिना दस्तावेज रह रहे 9 संदिग्ध गिरफ्तार, STF और पुलिस की संयुक्त दबिश

आत्महत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस

Soldier Committed Suicide:  मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाला जवान सुकमा में गोपनीय सैनिक के तौर पर पदस्थ था। जवान ने आज अपनी ही रायफल से खुद को गोली मार ली। इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम जवान द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम का कारण जानने में जुटी हुई है।