Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur Naxal News
बीजापुर: Bijapur Naxal News ज़िले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो माओवादी मारे गए हैं और मौके से हथियार बरामद किए गए हैं।ज़िले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच दोपहर तीन बजे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
Bijapur Naxal News सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए हैं।मारे गए माओवादियों के पास से एक .303 रायफल, एक बीजीएल लांचर, विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
अभी ऑपरेशन जारी है। इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की गई है। सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों का एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें नक्सलियों द्वारा शांति वार्ता की बात लिखी थी। पत्र में नक्सली बिना किसी शर्त के शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने शांति वार्ता से पहले एक महीने की युद्ध विराम की पेशकश की है। जिससे वह अपने अन्य लीडर और कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर इस मामले में बातचीत के लिए तैयारी कर सकें। हालांकि इस पत्र की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।