CG Vidhan Sabha Chaunav 2023: चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में होगा विलय? डिप्टी सीएम TS Singh Deo कर दी तस्वीर साफ
चुनाव से पहले JCCJ का कांग्रेस में होगा विलय? डिप्टी सीएम TS Singh Deo कर दी तस्वीर साफ! JCCJ will Merge in Congress
Deputy CM TS Singhdeo on Assembly election
जितेंद्र थवाइत, बिलासपुर: JCCJ will Merge in Congress चुनावी साल में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का एक के बाद एक बयान आ रहा है, जिसके चलते सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में टीएस सिंहदेव का एक और बड़ा बयान सामने आया है। दरसअल कोटा क्षेत्र के प्रवास में आए सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में दोहराया कि, कांग्रेस को कांग्रेस ही जीता सकती है और कांग्रेस को कांग्रेस ही हरा भी सकती है। लेकिन हम साथ रहेंगे तो कांग्रेस जरूर जीतेगी। मेरे मन में जो बातें रहती है मैं वही बोलता हूं। कांग्रेस को हराने के लिए फिलहाल दूसरी पार्टी की उपस्थिति मुझे यहां नहीं दिख रही है।
JCCJ will Merge in Congress उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जीतेगी ऐसा मेरे मन में विश्वास है। सब मिलकर लड़ेंगे तो कांग्रेस को कोई नहीं हरा पाएगा। आगे सिंहदेव ने जोगी परिवार के कांग्रेस में आने की संभावना पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि इस चुनाव में ऐसा कुछ हो सकता है। बहुत सारे लोग जो जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए थे, वह अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं। लेकिन अभी फिलहाल जोगी परिवार के कांग्रेस में आने की कोई संभावना नहीं है।
सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा इसलिए रेणु जोगी भी पिछली बार कोटा से जीतीं थीं। पहले लोगों को लगा वो किंगमेकर बन सकते हैं, लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। वर्तमान में नए उम्मीदवार के तरफ लोग देखेंगे, जो स्थापित सरकार है, जिसने काम किया उसको पहचानेंगे। यह संभावना नहीं है कि किसी दूसरे दल के साथ सरकार बनेगी। क्लियर मेजॉरिटी के साथ हम सरकार बनाएंगे।
डिप्टी सिहदेव ने भाजपा और मोदी शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि, मोदी शाह प्रदेश में जितना दौरा करेंगे भाजपा के जीतने की उम्मीद उतनी कम बनेगी। जहां-जहां उन्होंने अपने चेहरे पर राज्य का चुनाव लड़ा वहां उनको सफलता नहीं मिली। भाजपा की यही कमजोरी है कि अपने राज्य के नेतृत्व को सामने नहीं ला पा रहे हैं। यह मेरी सलाह नहीं है लेकिन वह ऐसे ही चलें तो अच्छा है। वह डरे हुए हैं इसलिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को लाना पड़ रहा है। हम भी ला रहे हैं लेकिन लीडरशिप छत्तीसगढ़ के नेताओं के पास ही है। आगे उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल सहित हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी शाह अपना चेहरा तब आगे करते हैं जब राज्य में उनके पास कोई चेहरा नहीं रहता, यहां भी उन्होंने ऐसा ही किया है।

Facebook



