कल मनाया जाएगा जीरम श्रद्धांजलि दिवस, सभी शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

कल मनाया जाएगा जीरम श्रद्धांजलि दिवस, सभी शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की दी जाएगी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुरः प्रदेश में 25 मई को जीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष जीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है।

Read more : पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच बनी सहमति

इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन आज जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार 25 मई को राज्य के सभी शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में राज्य में शांति स्थापित करने की शपथ लेने के साथ ही दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।