रायपुरः Jharkhand MLA in Chhattisgarh सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्वाचन आयोग का फैसला आने के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश राज्यपाल रमेश बैस उनके खिलाफ आज फैसला ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की बैठक जारी है। इसी बीच सूत्रो के हवाले खबर आ रही है कि झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि झारखंड से आने वाले विधायकों को नया रायपुर के एक होटल में ठहराया जाएगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Jharkhand MLA in Chhattisgarh यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द होने की आशंका है तो दूसरी तरफ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार बुरी तरह घिरी हुई है। एक तरफ दुमका में अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ पलामू में महादलितों पर हुए अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ विधायक बिकने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन ऐसे भी विधायक होते हैं जो इसके लिए तैयार नहीं होते। उन्होंने कहा कि उन्हें कुर्सी का लालच नहीं है और इसलिए तनाव में नहीं है। मुख्यमंत्री झारखंड में कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायकों से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले रविवार को सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज जो स्थिति है, उससे हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है। भाजपा पीठ में छुरी क्यों मार रही है, इससे अच्छा है कि डायरेक्ट 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे।