kab ayegi congress ki list
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस दिल्ली से रायपुर लौट आये है। वापसी के बाद उन्होंने मीडिया इ चर्चा की साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि किन वजहों से उन्हें उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में देर हुई।
सीएम ने बताया कि “संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची (विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची) तैयार की गई है। हमारे साथियों की वजह से पितृ पक्ष तक रूकना पड़ा लेकिन हमारी तैयारी पहले से थी। इस सूची का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा गया है।”
#WATCH छत्तीसगढ़: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची(विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची) तैयार की गई है… हमारे साथियों की वजह से पितृ पक्ष… pic.twitter.com/GyQDDEcOwW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023