Naxal News: दीपक बैज ने मांगा समर्पण करने वाले नक्सलियों का प्रोफाइल, भोजराज नाग ने कहा कि ‘लाल आतंक पनपने का कारण सिर्फ कांग्रेस’

Naxal News: भोजराज नाग ने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय और सीएम के नेतृत्व से सरेंडर हो रहे हैं। पुनर्वास नीति देखकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। लाल आतंक पनपने का कारण सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 05:59 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 210 नक्सलियों ने 158 हथियारों के साथ किया सरेंडर
  • कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सली कर रहे समर्पण
  • पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने जंगल नहीं जा पा रहे आदिवासी

भानुप्रतापपुर: Naxal News, नक्सल मामले पर दीपक बैज के सवाल पर बोलते हुए भोजराज नाग ने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय और सीएम के नेतृत्व से सरेंडर हो रहे हैं। पुनर्वास नीति देखकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। लाल आतंक पनपने का कारण सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। मोस्ट वांटेड नक्सलियों के नाम लगातार बताए जा रहे हैं।

दीपक बैज के 56 इंच वाले सवाल पर सांसद भोजराज नाग ने कहा है कि दीपक बैज की बुद्धि पर तरस आता है, क्या कहना चाहते हैं उनको खुद ही नहीं पता। कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। कांग्रेस के नेता, मंत्री, बड़े अधिकारी जेल के अंदर हैं। ऐसे में कांग्रेस नीतिगत बात करती है जिसका उन्हें हक नहीं है।

बता दें कि केंद्रीय जेल में कैदियों के वीडियो वायरल होने पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी थर थर कांप रहे हैं दूसरे दिन ही बड़ी घटनाएं हो गई, अब अपराधी बॉडी बिल्डिंग करके फोटो डालकर अपना 56 इंच का सीना दिखा रहे। वहीं मुख्यमंत्री को चैलेंज कर रहे की हमारा सीना तो 56 इंच का है आपका कितना है।

210 नक्सलियों ने 158 हथियारों के साथ किया सरेंडर

Naxal News, दरअसल, भाजपा की डबल इंजन सरकार के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के दावे के बीच आज छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक 210 नक्सलियों ने 158 हथियारों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष सरेंडर किया। भाजपा इसे बस्तर का लाल आतंक से मुक्ति की तरफ कदम बढ़ाना कह रही है। तो वहीं कांग्रेस इस पर सवाल खड़ा करते हुए सरेंडर करने वाले नक्सलियों का पूरा प्रोफ़ाइल जारी करने की मांग कर रही है ।

आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन जगदलपुर में कई इनामी नक्सलियों सहित 210 नक्सलियों ने 158 हथियारों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष सरेंडर किया । दो दिन पहले भी 100 के अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया था। इस पर डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 158 हथियार के साथ 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जल्द ही और भी नक्सली आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बस्तर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, बस्तर ने लाल आतंक से मुक्ति की तरफ कदम बढ़ाया है । नक्सलियों ने पुनर्वास का फैसला किया है जो बस्तर के हित में है । नक्सलियों ने समाज के सामने आत्मसर्पण किया है । विजय शर्मा ने एक बार दोहराया कि नियत समय में नक्सल समस्या का समाधान होगा।

कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सली कर रहे समर्पण

इधर PCC चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने आज फिर से समर्पण इवेंट किया है । कांग्रेस के नीतियों की वजह से आज नक्सली समर्पण कर रहे हैं । हमारी सरकार ने इसके लिए माहौल तैयार किया था । हमने गांव गांव तक विकास पहुंचाया, सड़क बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की स्कूल खुलवाए, कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई ये उसका परिणाम है ।

बैज ने पूछा कि सरकार ने ऐसा क्या काम किया है कि नक्सली इतनी बड़ी संख्या में समर्पण कर रहे हैं । हम समर्पण करने वाले नक्सलियों का रिकॉर्ड मांग रहे हैं जो सरकार नहीं दे पा रही हैं । बैज ने सरकार से सवाल कि क्या सभी असल में नक्सली है ? दो हजार से अधिक नक्सलियों के समर्पण की बात सरकार कर रही है । क्या ये पूरे 2000 नक्सली असली है ? इन नक्सलियों का प्रोफाइल है क्या ? इसे सार्वजिक करना चाहिए ।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने जंगल नहीं जा पा रहे आदिवासी

वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शांति के लिए किए जा रहे प्रयास का कोई विरोध नहीं है। मगर आत्मसर्पण सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित न रहें बल्कि लोगों को लगे कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हुई । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब से नक्सल उन्मूलन गतिविधियां बढ़ी तब से आदिवासी वर्ग के लोग जंगल नहीं जा पा रहे।

लाखों के इनामी नक्सली सहित सैकड़ों नक्सलियों का हथियारों के साथ समर्पण करना एक बड़ी ऐतिहासिक सफलता है और ये निश्चित रूप से नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर एक बड़ा कदम है । जहां एक ओर इसकी सर्वत्र तारीफ हो रही वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के नेता इसमें मीन मेख निकालकर अपना धर्म निभा रहे हैं।

read more:  Bhabhi Devar News: भाभी ने अपने ही देवर के साथ किया ऐसा काम, पहले अपनी सहेली से कराई दोस्ती फिर कमरे में ले जाकर कर दिया ये हाल 
read more: Diwali 2025: क्या आपको पता है घर में ‘शुभ-लाभ’ लिखने की असली वजह? जानें कैसे ये छोटे शब्द लाते हैं बड़े लाभ और सकारात्मक ऊर्जा?