Neelkanth Tekam Latest News: भाजपा विधायक टेकाम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार.. ड्राइवर की दर्दनाक मौत,
इस हादसे के दौरान वाहन में ड्राइवर अकेले ही सवार था।
MLA Neelkanth Tekam's follower vehicle met with an accident || Image- IBC24 News File
- केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फॉलोवर की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई।
- हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ड्राइवर अकेला था वाहन में।
- बांसकोट पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
MLA Neelkanth Tekam’s follower vehicle met with an accident: केशकाल: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फॉलो की एक गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।

MLA Neelkanth Tekam’s follower vehicle met with an accident: बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान वाहन में ड्राइवर अकेले ही सवार था। हादसा कैसे और किन वजहों से हुआ बांसकोट पुलिस ने इसकी जाँच शुरू कर दी है, वही मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल कर दिया गया है।
भाजपा विधायक टेकाम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार..
https://t.co/UtteAC8BK2— IBC24 News (@IBC24News) June 3, 2025

Facebook



