Reported By: Amitabh Bhattacharya
,Pakhanjur News/Image Source: IBC24
पखांजूर: Pakhanjur News: कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत पीवी 84 शंकरनगर में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने नाबालिग लड़की पर खंड़े से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने से लड़की को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घायल लड़की निर्मल तरफदार की बेटी है। बीती रात करीब 1 बजे पीवी 79 का रहने वाला युवक सुखेन मिस्त्री अपने एक दोस्त के साथ लड़की के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया। बाहर आने पर युवक ने लड़की से शादी की बात की लेकिन लड़की के मना करने पर युवक ने गुस्से में आकर साथ लाया खंडा निकालकर हमला कर दिया।
Pakhanjur News: हमले में लड़की के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे 7 टांके लगे हैं। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में परिजन लड़की को अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज जारी है। बांदे थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।