Rescue of 15 hostage laborers from Tamil Nadu

Kanker News: तमिलनाडु से 15 बंधुआ मजदूरों की घर वापसी, बंधक बनाकर ऐसे काम करवाता था फैक्ट्री संचालक

तमिलनाडु से 15 बंधुआ मजदूरों की घर वापसी, बंधक बनाकर ऐसे काम करवाता था फैक्ट्री संचालक Rescue of 15 hostage laborers from Tamil Nadu

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2023 / 04:01 PM IST, Published Date : March 22, 2023/3:59 pm IST

Rescue of 15 hostage laborers from Tamil Nadu: कांकेर। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने तमिलनाडु से बंधक बनाए 15 मजदूरों को छुड़ाकर वापस लाने में सफलता हासिल की है। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के 15 मजदूर तमिलनाडु की एक मच्छरदानी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने गए थे। इन 15 मजदूरों में 6 नाबालिग भी शामिल है।

Read more:  जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

फैक्ट्री का मालिक इन मजदूरों को 5 से 6 माह से वेतन भी नही दे रहा था। परेशान मजदूरों ने जैसे-तैसे कांकेर के जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव से संपर्क किया और वापस लाने की अपील की, तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर, एस पी से संपर्क किया और एक संयुक्त टीम गठित कर मजदूरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित कांकेर लाया गया और उनकी मजदूरी का 3लाख 50 हजार की राशि को भी वापस दिलाया गया।

Read more:  शर्मसार..! गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस तो गर्भवती को आधा किमी पैदल चलाया, फिर कंधो के सहारे 108 वाहन तक पहुंचाया

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इन मजदूरों का तत्काल पंजीयन कराया जा रहा है। ताकि ये शासन की योजनाओं का लाभ ले और जिले में ही रहकर रोजगार प्राप्त करे 0 बाइट 01 सुमित अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत व्हाइट शर्ट कुछ दिन पहले सूचना मिली थी तमिलनाडु के कन्नूर जिले में 15 मजदूर परेशानी में और वापस आना छाते है। सयुक्त टीम गठित कर उनको वापस लाया गया और मजदूरी के बकाया पैसे भी दिलाए गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें