Shri Ram Janki Hanuman Temple: श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े चोरी! दान पेटी से उड़ाए 80 हजार रुपए, थाने से महज 50 मीटर दूर हुई वारदात

श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े चोरी! दान पेटी से उड़ाए 80 हजार रुपए..Shri Ram Janki Hanuman Temple: Theft in broad daylight

Shri Ram Janki Hanuman Temple | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भानुप्रतापपुर: हनुमान मंदिर में चोरी,
  • दान पेटी से उड़ाए 80 हजार रुपये,
  • भक्तों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,

भानुप्रतापपुर: Shri Ram Janki Hanuman Temple:  भानुप्रतापपुर नगर स्थित प्रसिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 70 से 80 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दानपेटी पिछले एक वर्ष से नहीं खोली गई थी जिससे उसमें बड़ी मात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई रकम जमा थी।

Read More : Nag Nagin Viral Video: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक ही घर से निकले 35 नाग नागिन, दहशत के बीच जयकारों की गूंज, नागलोक जैसी तस्वीरें वायरल

Shri Ram Janki Hanuman Temple:  सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी ने जब दानपेटी का ताला टूटा हुआ देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मंदिर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित है और भानुप्रतापपुर थाना से महज 50 मीटर तथा तहसील कार्यालय के नजदीक ही है, बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। इससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठने लगे हैं।

Read More : अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर

Shri Ram Janki Hanuman Temple:  गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर और इसके आसपास के मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले सप्ताह ही संजयपारा स्थित शंकर मंदिर में भी चोरी की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

"भानुप्रतापपुर मंदिर चोरी" में कितने रुपये चोरी हुए हैं?

चोरी की गई राशि लगभग 70 से 80 हजार रुपये बताई जा रही है, जो दानपेटी में साल भर से जमा थी।

क्या "श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर" पहले भी चोरी का शिकार हुआ है?

इस मंदिर में पहली बार इतनी बड़ी चोरी हुई है, लेकिन भानुप्रतापपुर क्षेत्र के अन्य मंदिरों में हाल ही में कई चोरियां हो चुकी हैं।

"दानपेटी की सुरक्षा व्यवस्था" कैसी थी?

दानपेटी में साधारण ताला लगा हुआ था, जो रात में टूट गया, और कोई CCTV या गार्ड तैनात नहीं था।

क्या "चोरी की जांच" में कोई प्रगति हुई है?

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख की टीम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।

क्या "मंदिर सुरक्षा बढ़ाने" को लेकर कोई निर्णय लिया गया है?

स्थानीय लोगों ने CCTV कैमरे और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस और प्रशासन इस दिशा में विचार कर रहे हैं।