Suhail Khan Facebook Post: पीएम मोदी के लिए सुहैल खान ने कह दी ये बड़ी बात… विवादित पोस्ट से मचा बवाल, गिरफ़्तारी के बाद बढ़ा तनाव

पीएम मोदी के लिए सुहैल खान ने कह दी ये बड़ी बात...Suhail Khan Facebook Post: Suhail Khan said this big thing for PM Modi

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 09:37 PM IST

Suhail Khan Facebook Post | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • M और हिंदू समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट,
  • आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का माहौल,
  • सुहैल खान हिरासत में, FIR दर्ज,

भानुप्रतापपुर: Suhail Khan Facebook Post: भानुप्रतापपुर से लगे ग्राम संबलपुर में एक युवक सुहैल खान द्वारा हिंदू समाज और भारत देश के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिंदू समाज आक्रोशित हो गया। सनातन समाज के सभी सदस्य एवं नगरवासी भानुप्रतापपुर थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

Read More : Topper Sharda Mandavi: खेतों से किताबों तक… किसान की बेटी ने भरी उड़ान, कृषि क्षेत्र में करना चाहती है ये बड़ा काम, बनी छात्रों की प्रेरणा

Suhail Khan Facebook Post: इस दौरान एसडीओपी शेरबहादुर सिंह ने हिंदू समाज को आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। हिंदू समाज के लोगों ने थाने के बाहर जमकर नारे लगाए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जिससे कांकेर रोड पूरी तरह से बंद हो गया।

Read More : Woman Patwari Harassment: नशे में धुत शिक्षक ने महिला पटवारी को भी नहीं छोड़ा, सरेआम कर दी ये गन्दी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस

Suhail Khan Facebook Post: भानुप्रतापपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुहैल खान उर्फ राजा बारूद को उसके घर संबलपुर से हिरासत में लेकर भानुप्रतापपुर थाना लाया है। उस पर एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। अभी भी हिंदू समाज और सनातन समाज के अनेक लोग थाने के परिसर के बाहर मौजूद हैं। थाना परिसर एवं उसके बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

"सुहैल खान फेसबुक टिप्पणी मामला" क्या है?

भानुप्रतापपुर के संबलपुर गांव के युवक सुहैल खान पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर हिंदू समाज और भारत देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया।

"सुहैल खान फेसबुक टिप्पणी मामला" में एफआईआर दर्ज हुई है क्या?

हां, भानुप्रतापपुर पुलिस ने सुहैल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

क्या "सुहैल खान फेसबुक टिप्पणी मामला" में प्रदर्शन भी हुआ?

जी हां, सनातन समाज और नगरवासियों ने थाना परिसर के बाहर नारेबाजी और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे कांकेर रोड अवरुद्ध हो गया।

"सुहैल खान फेसबुक टिप्पणी मामला" में पुलिस की प्रतिक्रिया क्या रही?

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया और थाना परिसर के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।

क्या "सुहैल खान फेसबुक टिप्पणी मामला" में समाजिक तनाव की स्थिति है?

घटना के बाद से थाना परिसर के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्रित हैं और माहौल संवेदनशील बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।