Vijay Sharma on Video Call: होम मिनिस्टर ने एनकाउंटर में शामिल जवानों से की Video Call पर बातचीत, बढ़ाया उत्साह लेकिन ये बात भी कही..

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 10:45 AM IST

रायपुर: नक्सलियों के खिलाफ कांकेर में मिली बड़ी कामयाबी से अर्धसैनिक बल और बस्तर पुलिस का हौसला सातवें आसमान पर हैं। (Vijay Sharma on Video Call) इस उत्साह में शामिल होने वालों में खुद प्रदेश के होम मिनिस्टर विजय शर्मा भी हैं। इस एनकाउंटर में घायल जवानों को जाइए ही रायपुर लाया गया वे अस्पताल पहुंचे और उनसे बात की।

Ramnavami Julus 2024: इस राज्य में आज हिन्दू संगठन निकालेंगे 5000 से ज्यादा धार्मिक जुलूस.. अलर्ट मोड में पुलिस और प्रशासन

इस दौरान विजय शर्मा ने कांकेर में मौजूद उन जवानों से भी वीडियों कॉल पर बातचीत की जो इस पूरे ऑपरेशन में शामिल थे। इस बातचीत में विजय शर्मा ने जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। (Vijay Sharma on Video Call) उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी।

Killed Naxalites Images

जारी की तस्वीरें

छोटा बैठिया के जनागल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद सभी मारे गए नक्सलियों के शव को कांकेर ले आया गया हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पहले सभी मारे गए नक्सलियों की तस्वीरें जारी की हैं। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। (Images of killed all 29 naxalites) आज 11 बजे कांकेर पुलिस की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा।

Petrol-Diesel Price Today: इन जिलों में घट गए पेट्रोल के दाम, देखें प्रदेश भर में क्या हैं आज पेट्रोलियम का भाव

Top leader Shankar Rao died

मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलीसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें दो डीआरजी के जवान बताये जा रहे हैं। उनका उपचार रायपुर में जारी हैं जिनसे खुद गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की हैं। (Kanker Latest Police-Naxali Encounter) बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर में लोकसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले ये बड़ी मुठभेड़ हुई है।

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 29 से ज्यादा नक्सली मारे गये हैं और इलाके में सर्चिंग जारी है। वहीं मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

kanker naxal news,kanker,kanker encounter,kanker naxal encounter,kanker news,police naxalite encounter in kanker,encounter in kanker,kanker police naxal encounter,chhattisgarh kanker encounter,naxalite encounter,chhattisgarh naxalite encounter,kanker maoists encounter,two naxalites killed in chhattisgarh encounter,naxalites encounter,encounter police naxalites,kanker naxal latest news,29 naxalites killed in kanker,kanker naxal attack

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp