मौसम का बदला मिजाज, कवर्धा शहर समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश
Kawardha change of weather कवर्धा के मौसम का मिजाज बदला नजर आया। चिल्फी घाटी, कांदावानी सहित वनांचल के तापमान में गिरावट देखी गई।
Kawardha change of weather
Kawardha change of weather : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के मौसम का मिजाज बदला नजर आया। बिती रात कवर्धा जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। चिल्फी घाटी, कांदावानी सहित वनांचल के तापमान में गिरावट देखी गई। बारिश होने के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया।
Read more: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, आरक्षण सहित इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
तापमान में भी दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। कवर्धा शहर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है।
Kawardha change of weather : वहीं जिले के अन्य हिस्सों में चिल्फी घाटी, कांदावानी सहित वनांचल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। आज भी हल्की बारिश और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है।

Facebook



