Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Adulteration in jaggery in kawardha: image source-IBC24
कवर्धा : Adulteration in jaggery In kawardha आजकल जब हर तरफ मिलावट की खबरें सामने आ रही हैं, तो आपको अपने घर रखे गुड़ पर भी ध्यान देना चाहिए। जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि गुड़ में भी मिलावट किया जा रहा है। यह मामला सामने आया है छतीसगढ़ के कबीरधर्म जिले से जहां गुड़ म पत्थर पावडर का मिलावट किया जा रहा था। जिसका खुलासा गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने किया है। बता दे की प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती कबीरधाम जिले में की जाती है। जिससे शक्कर और गुड़ उत्पादन लिया जाता है। जिले में दो सहकारी शक्कर कारखाना भी स्थापित किये गए। लेकिन फिर भी किसानों के गन्ने की खपत नही हो पाती ऐसे में किसानों द्वारा गुड़ उद्योग संचालित किया जाता। जिले में कुल 400 से अधिक गुड़ उद्योग संचालित है।
Adulteration in jaggery In kawardha जानकारी के अनुसार कुछ गुड़ उद्योगों मिलावट का खेल चल रहा है। जहां गुड़ और सिरा का वजन बढाने पत्थर पाऊडर मिलाया जा रहा था। गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों को जब भनक लगी तो जंगलपुर, बोड़तरा, डेहरी और कुम्हि में छापामार कारवाई करके इनको पकड़ा और खाद्य औषधि विभाग को सौंपा गया। जिसके बाद खाद्य विभाग ने करीब 30 टन पत्थर पाऊडर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश से ट्रक में पाऊडर को लाया गया था।