Adulteration in jaggery In kawardha : सावधान! छत्तीसगढ़ के गुड़ फैक्ट्रियों में मिलावट की खेल, कलर और वजन बढ़ाने किया जा रहा था लोगों के जान से खिलवाड़

सावधान! छत्तीसगढ़ में गुड़ में भी हो रही मिलावट, वजन बढ़ाने...Adulteration in jaggery in kawardha: Be careful! People's lives were...

Adulteration in jaggery In kawardha : सावधान! छत्तीसगढ़ के गुड़ फैक्ट्रियों में मिलावट की खेल, कलर और वजन बढ़ाने किया जा रहा था लोगों के जान से खिलवाड़

Adulteration in jaggery in kawardha: image source-IBC24

Modified Date: January 25, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: January 25, 2025 11:58 am IST

कवर्धा : Adulteration in jaggery In kawardha आजकल जब हर तरफ मिलावट की खबरें सामने आ रही हैं, तो आपको अपने घर रखे गुड़ पर भी ध्यान देना चाहिए। जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि गुड़ में भी मिलावट किया जा रहा है। यह मामला सामने आया है छतीसगढ़ के कबीरधर्म जिले से जहां गुड़ म पत्थर पावडर का मिलावट किया जा रहा था। जिसका खुलासा गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने किया है। बता दे की प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती कबीरधाम जिले में की जाती है। जिससे शक्कर और गुड़ उत्पादन लिया जाता है। जिले में दो सहकारी शक्कर कारखाना भी स्थापित किये गए। लेकिन फिर भी किसानों के गन्ने की खपत नही हो पाती ऐसे में किसानों द्वारा गुड़ उद्योग संचालित किया जाता। जिले में कुल 400 से अधिक गुड़ उद्योग संचालित है।

Read More: Principal’s illegal actions in Bemetara : छत्तीसगढ़ में इस स्कूल के प्राचार्य के करतूत से स्टूडेंट्स परेशान, हुई शिकायत पर अधिकारी भी मेहरबान

कैसे हुआ मामले का खुलासा

Adulteration in jaggery In kawardha जानकारी के अनुसार कुछ गुड़ उद्योगों मिलावट का खेल चल रहा है। जहां गुड़ और सिरा का वजन बढाने पत्थर पाऊडर मिलाया जा रहा था। गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों को जब भनक लगी तो जंगलपुर, बोड़तरा, डेहरी और कुम्हि में छापामार कारवाई करके इनको पकड़ा और खाद्य औषधि विभाग को सौंपा गया। जिसके बाद खाद्य विभाग ने करीब 30 टन पत्थर पाऊडर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश से ट्रक में पाऊडर को लाया गया था।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।