Kawardha News: होटल के बाहर लगाया बार का बोर्ड, हो रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने किया सील
Kawardha News: होटल के बाहर लगाया बार का बोर्ड, हो रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने किया सील
Kawardha News:
सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, कवर्धा।
Kawardha News: कवर्धा के मिनीमाता चौक पर जगदम्बा होटल में संचालित क्लब बार को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। आरोप है कि कांग्रेसी पार्षद अशोक सिंह ने अपनी पत्नी रूबी सिंह के नाम पर व्यावसायिक क्लब के लिए एफएल- 4 (क) का लाइसेंस लेकर होटल पर बार का बोर्ड लगा दिया था और प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर यहां पिछले 3 साल से क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को शराब परोसी जा रही थी।
Read More: Janhvi Kapoor: अपने बोल्ड अवतार में नजर आईं ये खूबसूरत एक्ट्रेस, बढ़ाया इंटरनेट का पारा…
खास बात यह है कि संचालक ने 356 क्लब सदस्यों की सूची आबकारी विभाग को सौंपी थी। सूची में सदस्यों के नाम, पिता के नाम और आधार नंबर थे। जिसकी जांच हुई तो पता चला कि सूची में शामिल 356 सदस्यों में से 181 बीपीएल राशन कार्डधारी हैं, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आते हैं।
Kawardha News: बता दें कि जांच के दौरान भी क्लब से बाहरी लोगों को शराब पीते पकड़ा गया था साथ ही आबकारी विभाग को यहां पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की शिकायत भी लगातार मिल रही थी। फिलहाल क्लब बार के लाइसेंस को निलंबित कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।

Facebook



