Due to the havoc of storm and rain, 6 close family's house was blown away
कवर्धा। वनांचल क्षेत्र में आंधी तूफान और बारिश के कहर से 6 करीब परिवार का आशियाना अंधड़ में उड़ गया, वहीं घोघरा में छप्पर के ढहने से 23 मुर्गियों की मौत हो गई है। राशन सामानों में भी बारिश का पानी और मलबा गिरने से पूरी तरह खराब हो गया है। मकान धराशायी हो गया है, जिसके चलते कई आदिवासी परिवार भूखे पेट सो गए।
कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को त्वरित रूप से मुआवजा देने तहसीलदार को मौके पर भेजा है और मौके की आंकलन के आधार पर मुआवजा देने की बात कही है। दरअसल, कल देर शाम पंडरिया ब्लॉक के घोघरा और सिंगपुर सहित कई गांवों में तेज आंधी तूफान आया जिसके चलते ये हालात बनी। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें