IPL online Satta : धड़ल्ले से चल रहा था IPL ऑनलाइन सट्टे का काम, पुलिस ने दी दबिश, नकदी सहित 2 मोबाइल जब्त
Kawardha IPL online Satta: IPL online betting work is going on indiscriminately, police raided, seized 2 mobiles including cash
T20 World Cup Satta Matka Update
IPL online Satta Matka : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार हो गया है। मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे। सटोरिया से साढ़े 22 हजार नकदी सहित 2 मोबाइल जब्त किए गए है। यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव का है। आपको बता दूं कि आइपीएल का महाकुंभ जारी है। इस समय कई बेबसाइटों द्वारा भी ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है।
ऑनलाइन सट्टा
IPL online Satta Matka : क्रिकेट में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सट््टा खेला जाता है। दूर बैठे कई लोग बेबसाइट या फिर कई एप की मदद से ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलवाते है। जिसमें बॉल, रन और विकेट पर सबसे ज्यादा पैदा लगाया जाता है। अगर आपके द्वारा लगाया गया सट्टा सही रहा तो आपको मुनाफे के साथ पैसा वापस मिलेगा।

Facebook



