Kawardha Conversion Case: छत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन! फादर और पत्नी पर लगे गंभीर आरोप, गुप्त कमरे में पकड़े गए 20 लोग

छत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन...Kawardha Conversion Case: Religious conversion in the name of curing illness

Kawardha Conversion Case: छत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन! फादर और पत्नी पर लगे गंभीर आरोप, गुप्त कमरे में पकड़े गए 20 लोग

Kawardha Conversion Case | Image Source | IBC24

Modified Date: May 18, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: May 18, 2025 1:37 pm IST

कवर्धा: Kawardha Conversion Case:  जिले के आदर्श नगर क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा हो गया। मामले में एक फादर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 लोगों को पकड़ा जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।

Read More : Gorakhpur Railway Guard Incident: रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी ! फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे

Kawardha Conversion Case:  स्थानीय लोगों और विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आदर्श नगर स्थित एक घर में बंद कमरे में गुप्त रूप से धर्मांतरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस दौरान लोगों को यह कहकर बुलाया गया था कि प्रार्थना करने से बीमारियां ठीक हो जाएंगी लेकिन असल में वहां ईसाई धर्म स्वीकार कराने का प्रयास किया जा रहा था। इस पूरे कार्यक्रम में एक फादर और उनकी पत्नी की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। आरोप है कि ये दोनों लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं और लोगों को प्रलोभन या भय दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।

 ⁠

Read More : India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, इन वस्तुओं के आयात के लिए लगाया प्रतिबंध, जानिए अब क्या होगा व्यापार नियम

Kawardha Conversion Case:  जैसे ही विहिप को इसकी जानकारी मिली कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 लोगों को पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस बल अब भी मौके पर तैनात है और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।