Kawardha News: कवर्धा में BJYM समर्थकों ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखती रही पुलिस, राहुल टिकरिहा को दिखाए थे काले झंडे

Kawardha News: भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के कथित समर्थकों पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में युवक कांग्रेसियों को खदेड़ने का दृश्य दिखाई और गाली गलौच सुनाई दे रहा है।

Kawardha News: कवर्धा में BJYM समर्थकों ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखती रही पुलिस, राहुल टिकरिहा को दिखाए थे काले झंडे

Kawardha News

Modified Date: October 10, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: October 10, 2025 4:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक कांग्रेसियों को खदेड़ने का दृश्य
  • युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप
  • गाली-गलौज कर कपड़े भी फाड़े

Kawardha News: कवर्धा में बीते दिन भाजयुमो व युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सामने आया है। जहां दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। इसी दौरानप भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के कथित समर्थकों पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में युवक कांग्रेसियों को खदेड़ने का दृश्य दिखाई और गाली गलौच सुनाई दे रहा है।

Kawardha News, दरअसल भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा का गुरुवार को आगमन हुआ था। कवर्धा आगमन का युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष को काले झंड़े दिखाने की कोशिश की इसे लेकर ही विवाद हुआ। जिसके बाद युवक कांग्रेस व भाजयुमो कार्यकर्ता व समर्थक आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। जमकर गाली गलौच किया।

हालाकि पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक ना चली। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई।

 ⁠

गाली-गलौज कर कपड़े भी फाड़े

Kawardha News, युवक कांग्रेस के आकाश केशरवानी, राहुल सिंहा, मनीष चंद्रवंशी, विरेन्द्र जांगड़े, सुधांशु बघेल सहित कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। युवक कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बाहर से आए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। जबकि ये कोई अखाड़ा नहीं था, लेकिन भाजयुमो के गुंडों ने गाड़ी से उतरकर पहलवान की तरह दिखने वाले समर्थकों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुख्य मार्ग से अंदर तक दौड़ाया गया।

गालियां भी दी गई। कपड़े फाड़े और धक्का-मुक्की की गई, लेकिन पुलिस उनके सामने मूकदर्शक बनी रही। एक तरह से पुलिस ने भाजयुमो के गुंडागर्दी का खुलकर समर्थन किया। उन्हें रोकने टोकने के बजाय, उल्टा युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने, टोकने व समझाने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Thakur ji Pradarshan: प्रशासन रहा खामोश, तो भगवान को बनाया न्याय का साथी, पालकी में ठाकुर जी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग…

जायसवाल ने जड़ा सातवां शतक, भारत के चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 220 रन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com