Kawardha News: छत्तीसगढ़ में सेलून वाले गुरुजी! पढ़ाई के साथ बच्चों की करते हैं फ्री हेयर कटिंग, बचाए पैसों से दिलाते हैं कॉपी-किताबें

Kawardha News: छत्तीसगढ़ में सेलून वाले गुरुजी! पढ़ाई के साथ बच्चों की करते हैं फ्री हेयर कटिंग, बचाए पैसों से दिलाते हैं कॉपी-किताबें

Kawardha News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सेलून वाले गुरुजी की अनोखी क्लास,
  • पढ़ाई के साथ बच्चों की करते हैं फ्री हेयर कटिंग,
  • बचाए पैसों से दिलाते हैं कॉपी-किताबें

कवर्धा: Kawardha News:  शासकीय स्कूलों की बदहाली और शिक्षकों की लापरवाही की खबरें तो आपने बहुत देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शासकीय शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेलून वाले गुरुजी के नाम से जिले में मशहूर हैं। हम बात कर रहें हैं कवर्धा के शासकीय मीडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक पूनाराम पनागर का जो स्कूली बच्चों के बाल निःशुल्क कटिंग करते हैं। तो चलिए आपको बताते है की इसके पीछे शिक्षक का क्या मकसद है।

Read More : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

Kawardha News:  जिले के बोड़ला के पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक पूनाराम बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके बाल भी काटते हैं। इससे बचे पैसों से बच्चों को कॉपी खरीदने को कहते हैं। पूनाराम बताते हैं की मैं बोड़ला के महलीघाट गांव के प्राइमरी स्कूल में था। इस आदिवासी क्षेत्र में सैलून नहीं थे। ऐसे में स्कूल के बच्चों के बाल काफी बढ़ जाते थे। तब मैंने 2012 से खुद ही बच्चों के बाल काटना शुरू किया। बाद में मेरा ट्रांसफर यहां बोड़ला के स्कूल में हो गया। यहां भी सरकारी हॉस्टल में रहने वाले बच्चे गरीब परिवारों से हैं। ऐसे में मैं उनके भी बाल महीने में एक बार काटने लगा।

Read More : नाम अभिषेक..निकला जीशान! ड्रग्स देकर युवतियों को बनता था हवस का शिकार, मोबाइल में कई लड़कियों से चैटिंग के सबूत मिले

Kawardha News:  शिक्षक ने आगे बताया की मैं सरकारी एससी-एसटी हॉस्टल के बच्चों के बाल महीने में किसी एक रविवार को काटता हूं। शिक्षक पूनाराम सरकारी स्कूल के पहली से दसवीं क्लास के बच्चों को 15 साल से स्कूल के अलावा फ्री कोचिंग भी दे रहे हैं। वे हर साल पर्चा छपवाकर इलाके में बंटवाते हैं कि लोग अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में ही कराएं। पनागर बच्चों की फ्री हेयर कटिंग करते हैं। इसके बदले कॉपी खरीदने को कहते हैं। शिक्षक के इस पहल का न सिर्फ बच्चे बल्कि अन्य शिक्षक और अभिभावक भी दीवाने हैं।

"सेलून वाले गुरुजी" कौन हैं?

"सेलून वाले गुरुजी" का नाम पूनाराम पनागर है जो कवर्धा जिले के बोड़ला स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं और बच्चों के बाल मुफ्त में काटते हैं।

शिक्षक पूनाराम पनागर बच्चों के बाल क्यों काटते हैं?

पूनाराम जी का उद्देश्य है कि गरीब बच्चे बाल कटवाने में जो पैसे खर्च करते हैं, वे पैसे बचाकर कॉपी-किताब खरीद सकें और स्वच्छ रहें।

क्या "सेलून वाले गुरुजी" बच्चों को पढ़ाते भी हैं?

जी हाँ, वह स्कूल में पढ़ाने के अलावा बच्चों को पिछले 15 वर्षों से फ्री कोचिंग भी दे रहे हैं।

"सेलून वाले गुरुजी" किस क्षेत्र के बच्चों की मदद करते हैं?

वह आदिवासी क्षेत्रों के गरीब बच्चों की मदद करते हैं, खासकर सरकारी SC-ST हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की।

क्या पूनाराम पनागर शिक्षा के प्रचार में भी योगदान देते हैं? उ

हाँ, वह हर साल पर्चे छपवाकर लोगों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने के लिए जागरूक करते हैं।