Kawardha Pickup Accident: पिकअप हादसे में मृतकों के परिजनों को मिली 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि, 19 लोगों की हुई थी मौत
Kawardha Pickup Accident: पिकअप हादसे में मृतकों के परिजनों को मिली 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि, 19 लोगों की हुई थी मौत
Kawardha Pickup Accident
कवर्धा। Kawardha Pickup Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पिछले महीने तेंदूपत्ता संग्रहण कर लौट रहे पिकअप वाहन पलट गई थी जिससे की इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार 19 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 14 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इस घटना लेकर सीएम विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया था।
वहीं विधायक भावना बोहरा ने भी हादसे में मारे गए मृतकों के बच्चों की शिक्षा,रोजगार से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी लेने का निर्णय किया था। वहीं आज विधायक भावना बोहरा ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी परिवारजनों को वितरित की और परिवारजनों व बच्चों से भेंट की। वहीं इस हादसे में 16 घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की।
Kawardha Pickup Accident: बता दें कि बाहपानी गांव में 20 मई को बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी घायल हो गए थे। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद सीएम साय ने दुख जताते हुए आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



