Provision for fine of Rs 51,000 for selling liquor and Rs 5,000 for being caught drinking
Villagers made strict rules regarding liquor ban कवर्धा। शराबबंदी को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दलों में आरोपी प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है तो वहीं, कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत गंडई कला के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर दृढ़ संकल्प लिया है। साथ ही गांव में शराब, गांजा बेचते पाए जाने पर 51 हजार रुपये का अर्थदंड देने और शराब पीते पकड़े गए तो पांच हजार रुपये के अर्थदंड देने का प्रावधान बनाया गया है।
नियम के मुताबिक गांव में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच गांव के दो लोगों द्वारा शराब बेचते पकड़े गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने अर्थदंड मांगा जिस पर शराब बेचने वाले शख्स ने ग्रामीणों द्वारा बनाये गए नियम को मानने से इनकार कर दिया। शख्स पर खुलेआम गांव में शराब बेचने का आरोप है, जिससे गांव का माहौल खराब होने की बाते कही जा रही है।
Villagers made strict rules regarding liquor ban नाराज ग्रामीण आज एसपी दफ्तर पहुंचे और शराब बेचने वाले शख्स के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा स्वतह ही शराबबंदी करने के फैसले का स्वागत किया है और गांव में शराब बेचने वाले पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें