Pandariya SDM Vehicle Accident News: SDM की गाड़ी से टक्कर के बाद कटकर अलग हुआ बाइक सावर युवक का पैर, नशे में धुत था सरकारी वाहन का चालक
Pandariya SDM Vehicle Accident News: SDM की गाड़ी से टक्कर के बाद कटकर अलग हुआ बाइक सावर युवक का पैर, नशे में धुत था सरकारी वाहन का चालक
कवर्धा: Pandariya SDM Vehicle Accident News छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल कल यानि गुरुवार देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सावार युवक का पैर कटकर अलग हो गया। बताया जा रहा है हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pandariya SDM Vehicle Accident News मिली जानकारी के अनुसार मामला पोंडी थाना क्षेत्र का है, जहां मानिकपुर राईस मिल के पास कल देर रात पंडरिया SDM के सरकारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान SDM वाहन में मौजूद नहीं थे। वहीं, ड्राइवर नशे में धुत था। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि आधी रात नशे में धुत ड्राइवर सरकारी गाड़ी लेकर कहां जा रहा था? नशे में धुत ड्राइवर को वाहन चलाने किसने दी? सवाल और कई हैं, जिसका खुलासा तो आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।

Facebook



