Kawardha Lathicharge News: कवर्धा लाठीचार्ज को लेकर बवाल, भाजपा विधायक भावना बोहरा ने उठाया पुलिस कार्रवाई पर सवाल, कांग्रेस ने गृहमंत्री पर साधा निशाना

Kawardha lathicharge news: कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया में इस घटना जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें भाजपा विधायक भावना बोहरा महिलाओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की बात कर रही है ।

Kawardha Lathicharge News: कवर्धा लाठीचार्ज को लेकर बवाल, भाजपा विधायक भावना बोहरा ने उठाया पुलिस कार्रवाई पर सवाल, कांग्रेस ने गृहमंत्री पर साधा निशाना
Modified Date: September 25, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: September 25, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विकास उपाध्याय ने गृहमंत्री पर साधा निशाना
  • ग्रामीणों की मांग पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
  • कामठी गांव में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर बड़ा विवाद

कवर्धा: Kawardha lathicharge news, कवर्धा लाठीचार्ज घटना को लेकर प्रदेश की सियासत लगातार गरमाती जा रही है । कांग्रेस इस घटना को लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ कर गृहमंत्री पर निशाना साध रही है। कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया में इस घटना जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें भाजपा विधायक भावना बोहरा महिलाओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की बात कर रही है ।

विकास उपाध्याय ने गृहमंत्री पर साधा निशाना

इस पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा के सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल बिगाड़ती है । कवर्धा की घटना को शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत कर निपटाया जा सकता था, मगर पुलिस ने बर्बरता दिखाई। इस मामले में भाजपा विधायक भावना बोहरा का जो बयान आता है वो भी इस बात को साबित करता है ।

read more: Chhindwada News: कोयला चोरी बना जानलेवा, पत्थर धसने से 2 युवक की मौत, एक गंभीर, मची अफरातफरी 

 ⁠

वहीं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा कि कवर्धा में जो घटना घटी गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं और निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।

ग्रामीणों की मांग पर आज कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

Kawardha Lathicharge News, बता दें कि छतीसगढ़ के कवर्धा जिला के कामठी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। विधायक ने कहा कि पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना था। कुछ चिन्हित पुलिस वालों के नाम बताए गए हैं क्योंकि जिस तरीके से पुलिस ने पक्षपात किया, वह उचित नहीं है। पुलिस ने कुछ लोगों को टारगेट किया। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही वहां एक नई समिति बनाने और पुलिस चौकी खोलने को लेकर चर्चा हुई है। विधायक ने बताया कि पुलिस के लाठीचार्ज से 30 से 32 ग्रामीणों को चोटें आई हैं।

read more: Indore News: देर रात शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने जुटी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने रोका, इंटेलिजेंस पर उठे सवाल 

गौरतलब है कि कवर्धा जिले में नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले कामठी गांव में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, ग्रामीण जब मंदिर परिसर में पंडाल लगा रहे थे, तो गोंडवाना पार्टी से जुड़े लोगों ने पंडाल उखाड़ कर फेंक दिया और मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल के गेट पर ताला जड़ दिया। इसका विरोध करते हुए दुर्गा समिति के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी हो गई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com