रायपुर। KBC 17 Latest Episode राजधानी रायपुर की युवा महिला पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद ने लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अपनी जगह बनाई है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के नए प्रोमो में प्रज्ञा प्रसाद हॉट सीट पर नजर आ रही हैं। यह एपिसोड 3 दिसंबर की रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रज्ञा ने इस बड़े उपलब्धि की जानकारी खुद अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा की।
KBC 17 Latest Episode उन्होंने लिखा कि “हॉट सीट तक पहुंचना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। यह 7 महीने की लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी, जिसमें भाग्य के साथ मेहनत और नॉलेज सबसे ज्यादा काम आते हैं।” प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि केबीसी का सफर अप्रैल माह में शुरू हुआ, जब सोनी लिव पर सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया शुरू हुई। मई में उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें कंप्यूटरीकृत दो सवाल पूछे गए। दोनों प्रश्न सही होने पर तीसरा कॉल आया और उन्हें मुंबई बुलाया गया। मुंबई में पवार पब्लिक स्कूल में उनका जीके का लिखित टेस्ट लिया गया। करीब 100 से ज्यादा पन्नों की बुकलेट भरने के बाद दो घंटे में ही परिणाम घोषित किया गया, जिसमें वे पास रहीं। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और स्क्रीन टेस्ट हुआ, जिसमें 25 मिनट का साक्षात्कार और चार जीके प्रश्न शामिल थे।