Keshkal Bhangaram Festival: भंगाराम माईं के दरबार में अनोखी घटना! बीजेपी सांसद को अचानक आ गईं देवी, बाल बिखेरकर यूं झूमे, दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो

Keshkal Bhangaram Festival: भंगाराम माईं के दरबार में अनोखी घटना! बीजेपी सांसद को अचानक आ गईं देवी, बाल बिखेरकर यूं झूमे, दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो

Keshkal Bhangaram Festival: भंगाराम माईं के दरबार में अनोखी घटना! बीजेपी सांसद को अचानक आ गईं देवी, बाल बिखेरकर यूं झूमे, दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो

Keshkal Bhangaram Festival/Image Source: IBC24

Modified Date: January 4, 2026 / 01:27 pm IST
Published Date: January 4, 2026 1:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भंगाराम माईं के दरबार में मेला
  • कांकेर में देवताओं का आशीर्वाद
  • बच्चे और आँगा देव एक साथ खेलते हुए दिखे

केशकाल : Keshkal Bhangaram Festival:  शनिवार देर शाम को भंगाराम माईं के दरबार में मेला का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सभी देवी-देवताओं की उपस्थिति रही। भंगाराम मेला के बाद से बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेले की शुरुआत होती है। आज कांकेर में भी मेला आयोजित किया गया है।

कांकेर में देवताओं का आशीर्वाद (Kanker Anga Dev worship)

Keshkal Bhangaram Festival: मेले में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में आँगा देव की पूजा की जाती है। छोटे-छोटे बच्चे आँगा देव को पकड़े हुए होते हैं, और अचानक उन पर शक्ति का संचार होता है। इस दौरान बच्चे और आँगा देव दोनों एक साथ खेलते और कूदते दिखाई देते हैं।

भंगाराम माईं के दरबार में मेला (Kanker mela 2026)

Keshkal Bhangaram Festival: इस अवसर पर कांकेर के सांसद भोजराज नाग भी भंगाराम माईं के मेले में शामिल हुए। उन्हें भी देव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, और वे सभी देवी-देवताओं के साथ मेले का परिक्रमा करते नजर आए। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेला का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। जब देवी-देवताओं का आगमन होता है, तो ग्रामीण उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मेला की शुरुआत करते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।