Reported By: Prakash Kumar
,केशकाल: Keshkal News, केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने की घटना प्रकाश में आई है। जहाँ चचेरे भाइयों ने अपनी ही बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चनियागाँव का है। कल मंगलवार देर शाम को एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि ”सुबह जब माँ खेत में मक्का लगाने गई थी तो चाचा और उनके तीन बेटों ने जबरदस्त लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिए। जिसके बाद हम दोनों बहन भी बीच बचाव करना चाहे, लेकिन लगातार चाचा और चचेरा भाई झगड़ते रहे।”
Cousin brothers gangraped sister, इसके बाद तीनों भाइयों ने प्रार्थिया को जबरन उठा कर पास के ही एक घर में ले गए। जहां एक भाई ने बलात्कार किया तो वहीं दूसरे भाई ने उसे पकड़कर रखा था जिसके बाद जैसे तैसे छुड़वा कर भाग गई। उसी दौरान माँ भी बीच बचाव करने पहुँची थी, उस पर भी पास में रखे फावड़ा से लगातार दो से तीन बार हमला कर दिए, जिसके चलते गम्भीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह धनोरा थाना पहुच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
IBC24 से चर्चा करते हुए केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज किया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक नाबालिग भी था, जिसे किशोर न्यायिक बोर्ड भेजा गया व अन्य तीन आरोपियों को केशकाल न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड में भेजा गया है । वहीं यहां पूरा मामला जमीनी विवाद का है, जिसके कारण ही इस प्रकार की घटना हुआ है। फिलहाल जांच जारी है, आगे की कार्यवाही की जा रही है ।