Gandai Rape News: 5 साल की बच्ची से ईट भट्ठे में दरिंदगी! घर से इस बहाने ले गया और… आरोपी बोला- किसी को बताया तो मार डालूंगा! अब रेप केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

Gandai Rape News: 5 साल की बच्ची से ईट भट्ठे में दरिंदगी! घर से इस बहाने ले गया और... आरोपी बोला- किसी को बताया तो मार डालूंगा! अब रेप केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

  • Reported By: Prashant Sahare

    ,
  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 01:13 PM IST

Gandai Rape News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 5 साल की मासूम से रेप,
  • कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद,
  • खजानी दिलाने के बहाने दरिंदगी,

खैरागढ़: Gandai Rape News:  गंडई थाना क्षेत्र की महज 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में विशेष अपर सत्र न्यायाधीश कु.मोहनी कंवर की अदालत ने पॉक्सो प्रकरण पर बड़ा फैसला सुनाया। मामला 2023 का है। अदालत ने आरोपी संजय गोस्वामी उर्फ मंगलू 5 वर्ष की मासूम बच्ची को खजानी दिलाने के नाम पर दुकान लेकर गया और ईट भट्ठे के पास ले जाकर रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी ।

Read More : सोती मां और मासूम बेटे को मार डाला! महिला की इज्जत लूटने की कोशिश, लाश के पास रोता रह गया मासूम, दोहरी हत्या से पूरे गांव में दहशत

Gandai Rape News:  बच्ची ने परिजनों को जानकारी दी। जिस पर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376(ए)(बी), 376(2)(आई) एवं 506 तथा पॉक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 4, 6 के अंतर्गत दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Read More : ‘निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा’, गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा

Gandai Rape News:  अदालत ने माना कि यह अपराध न केवल पीड़िता की शारीरिक गरिमा के विरुद्ध है बल्कि उसकी मानसिक शांति एवं बचपन पर भी अमिट आघात पहुंचाने वाला है। न्यायालय ने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए समाज में कोई सहानुभूति नहीं हो सकती और कड़ी सजा ही इसका उचित दंड है।