Khairagarh Missing Couple Update: कहां थे नरेंद्र-ट्विंकल? शादी के बाद लापता नवविवाहित जोड़ा लौटे तो रह गए सवाल, पुलिस ने कहा- पारिवारिक मामला

कहां थे नरेंद्र-ट्विंकल? शादी के बाद लापता नवविवाहित जोड़ा लौटे तो रह गए सवाल...Khairagarh Missing Couple Update: Where were Narendra-Twinkle

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 06:59 PM IST

Khairagarh Missing Couple Update | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़: शादी के डेढ़ महीने बाद लापता हुआ नवविवाहित जोड़ा,
  • नवविवाहित जोड़ा छह दिन बाद सकुशल मिला,
  • रहस्य बना रही गुमशुदगी की वजह,

खैरागढ़/ रिपोर्टर- प्रशांत सहारे: Khairagarh Missing Couple Update:  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ क्षेत्र से गायब हुए नवविवाहित जोड़े की सकुशल वापसी ने परिजनों और ग्रामीणों को राहत की सांस दी है। ग्राम मुहड़बरी निवासी नरेंद्र वर्मा (28) और उनकी पत्नी ट्विंकल वर्मा जो शादी के महज डेढ़ महीने बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे छह दिन बाद आज थाने में सुरक्षित पहुंचे। हालांकि उनकी गुमशुदगी के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है जिससे मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

Read More :  घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

Khairagarh Missing Couple Update: जानकारी के अनुसार नरेंद्र और ट्विंकल की शादी इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन बिता रहे थे। 14 जून को दोनों ट्विंकल के मायके, ग्राम चकनार, जाने की बात कहकर अपने घर से रवाना हुए थे। लेकिन वे वहां कभी पहुंचे ही नहीं। ट्विंकल के पिता ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद तय दिन पर चकनार नहीं पहुंचे। कई दिन बीत जाने के बावजूद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता गहराने लगी।

Read More : किसी और मर्द से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, घर में इस हाल में देखते ही ठनका पति का माथा… फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगा रूह

Khairagarh Missing Couple Update: नरेंद्र के पिता गैन्दलाल वर्मा ने बताया कि 14 जून के बाद से उनका अपने बेटे और बहू से कोई संपर्क नहीं हो पाया। दोनों के मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहे थे। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने छुईखदान थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआत में ट्विंकल के पिता रिपोर्ट दर्ज कराने से हिचक रहे थे लेकिन नरेंद्र के परिजनों के आग्रह पर मामला दर्ज किया गया। 17 जून को छुईखदान थाना पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश की और अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर जांच में तेजी लाई गई।

Read More : GD भर्ती में सॉल्वर बैठाकर पाई नौकरी, आधार फोटो बदलकर रची फर्जीवाड़े की स्क्रिप्ट, अब सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी

Khairagarh Missing Couple Update: 20 जून को यह जोड़ा स्वयं छुईखदान थाने में उपस्थित हुआ। दोनों पूरी तरह सुरक्षित थे। एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि यह एक पारिवारिक मामला प्रतीत होता है और फिलहाल दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। नरेंद्र की माता ने मीडिया को बताया कि बेटे-बहू ने इलाज के सिलसिले में बाहर जाने की बात कही थी लेकिन वे किस जगह गए थे और क्यों किसी से संपर्क नहीं किया यह अब भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, ट्विंकल के परिजन भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि जोड़ा सकुशल घर लौट आया है पर यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे छह दिन तक कहां थे और क्यों अचानक संपर्क तोड़ दिया था। पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजन राहत में हैं लेकिन गांव और क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

"खैरागढ़ लापता नवविवाहित जोड़ा" आखिर क्यों लापता हुआ था?

इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक प्रतीत होता है और पूछताछ की जा रही है।

"नरेंद्र वर्मा और ट्विंकल वर्मा" को आखिरी बार कहां देखा गया था?

दोनों को 14 जून को घर से चकनार (ट्विंकल का मायका) जाते हुए देखा गया था, लेकिन वे वहां पहुंचे नहीं थे।

क्या "खैरागढ़ नवविवाहित जोड़ा" की गुमशुदगी में कोई आपराधिक एंगल है?

फिलहाल पुलिस को कोई आपराधिक संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच जारी है ताकि सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

"छुईखदान थाना पुलिस" ने कितने दिनों में जोड़े को खोज निकाला?

गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 जून को दर्ज हुई थी और जोड़ा 20 जून को खुद थाने पहुंचा, यानी तीन दिन के भीतर वे सुरक्षित मिल गए।

क्या "नवविवाहित जोड़ा खैरागढ़" ने खुद बताया कि वे कहां थे?

नहीं, अब तक उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि वे कहां थे और उन्होंने संपर्क क्यों तोड़ा। यह पुलिस पूछताछ का विषय है।