Khairagarh News: नशे की सप्लाई चेन पर पुलिस का बड़ा प्रहार! इस जिले में तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 398 स्ट्रीप प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ इतने लोग गिरफ्तार
खैरागढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि ये गिरोह लंबे समय से गुजरात के भरूच जिले से दवाइयाँ मंगा कर स्थानीय युवाओं को बेच रहा था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Khairagarh News / Image Source: IBC24
- गिरोह की मुख्य खेप रंगे हाथों पकड़ते हुए गिरफ्तार की गई।
- आरोपियों के खिलाफ न्यायिक रिमांड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- इस कार्रवाई से नशे की अंतरराज्यीय सप्लाई चैन का पर्दाफाश हुआ।
Khairagarh News: खैरागढ़: खैरागढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नशीली दवाइयों की तस्करी में शामिल थे और गुजरात के भरूच जिले से नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए इस गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। खैरागढ़ केसीजी पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पता लगाया कि ये गिरोह नशीली दवाइयों की तस्करी का कारोबार चला रहा था। आरोपी गुजरात के भरूच जिले से नशीले पदार्थों को लाकर खैरागढ़ और आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन नशीली दवाओं का वितरण न केवल युवाओं में नशे की लत बढ़ा रहा था, बल्कि समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहा था।
छह आरोपी और नाबालिग गिरफ्तार
केसीजी जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों और एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह गुजरात से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल लाकर स्थानीय युवाओं को बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 398 स्ट्रीप (3184 नग) SPAS & TRANSCEN PLUS (ट्रामाडोल) कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 66 हजार 669 रुपये बताई जा रही है।
नशीली दवाओं की सप्लाई
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह लंबे समय से गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह ने नशीली दवाओं की तस्करी को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया और युवाओं में नशे की लत फैलाने का काम भी किया।
रंगे हाथों पकड़ाई गई गिरोह की मुख्य खेप
Khairagarh News: सूचना मिलने पर थाना गंडई पुलिस ने 7 नवंबर 2025 की देर रात विशेष कार्रवाई की। ग्राम ठंढार के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ और एक नाबालिग को नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्करी चार अन्य आरोपियों शाहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेष टंडन और उत्तम रात्रे के निर्देशन में की जा रही थी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने इन चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामला
गंडई एसडीओपी मानकराम कश्यप ने बताया कि सभी सात आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिए गया है। शुरूआती पूछताछ और सबूतों के आधार पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



