भरोसे का सम्मेलन में बोले खड़गे- हमने मोदी-शाह को पढ़ाया लिखाया मंत्री-पीएम बनाया, ऑक्सफोर्ड और लंदन में नहीं पढ़े

'Bharose Ka Sammelan': हमारे द्वारा ही बनाए गए सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। लेकिन वे पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमने उनको पढ़ाया लिखाया, मंत्री, CM, PM बनाया। खड़गे ने कहा कि PM मोदी को नाटक कंपनी में भर्ती हो जाना चाहिए।

भरोसे का सम्मेलन में बोले खड़गे- हमने मोदी-शाह को पढ़ाया लिखाया मंत्री-पीएम बनाया, ऑक्सफोर्ड और लंदन में नहीं पढ़े
Modified Date: August 13, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: August 13, 2023 4:43 pm IST

‘Bharose Ka Sammelan’ : जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में आज कांग्रेस पार्टी का भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह सब हमारे स्कूल में पढ़े हैं। ऑक्सफोर्ड और लंदन में नहीं पढ़े हैं। हमारे द्वारा ही बनाए गए सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। लेकिन वे पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमने उनको पढ़ाया लिखाया, मंत्री, CM, PM बनाया। खड़गे ने कहा कि PM मोदी को नाटक कंपनी में भर्ती हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने केवल सब कुछ यथास्थान पर रखा था, हमने जो बनाया उसे बेच के खाने का काम BJP कर रही है।

जांजगीर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि CM भूपेश बघेल के पास अलाउद्दीन का चिराग है, भूपेश सरकार ने हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है। आगामी चुनाव में इससे ज्यादा बहुमत मिलेगा ऐसा विश्वास है। इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि PM मोदी ने मणिपुर हिंसा की तुलना करके छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया। PM मोदी ने हमको नीचा दिखाने का काम किया है।

read more:  7 लाख से कम में मिल रही है ये ऑटोमेटिक कारें, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक 

खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते रहते हैं कि उन्होंने सब कुछ किया है। क्या मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली, स्कूल आदि आए? उन्होंने कहा कि मोदी ने (मणिपुर पर) जवाब नहीं दिया कि राहुल गांधी या I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने उनसे क्या पूछा। इसके बजाय, उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया।

इसके पहले इस सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। CM भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल पहले किसानों, गरीबों की हालत क्या थी, किसान लगातार आत्महत्या कर रहे थे। चप्पल, टिफिन, मोबाइल सब में कमीशन का खेल चल रहा था, पहले कमीशनखोर लोगों की सरकार थी। लेकिन आज हमारी सरकार किसान के साथ खड़ी है।

read more: अगस्त-सितंबर में घूमने जाने का बना रहे है प्लान तो यहां देखें बेस्ट हिल स्टेशन की लिस्ट, यहां की प्रकृति मोह लेगी आपका मन

भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चावल चोर लोग, चावल के बारे में क्या बात करेंगे, 36 हजार करोड़ का चावल खा गए। शौचालय तक का पैसा भाजपा के लोग खा गए। BJP वाले केवल लबारी मारते हैं, PM तक लबारी मार के चले गए। BJP में केवल झूठ लबारी है। इसके साथ ही CM भूपेश बघेल ने यहां एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जांजगीर के मेडिकल कॉलेज का नाम मिनीमाता के नाम से होगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com