राजधानी में कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला, बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए थे धनंजय मिश्रा

Knife attack on Congress leader in capital Raipur

राजधानी में कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला, बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए थे धनंजय मिश्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: February 27, 2022 9:41 pm IST

रायपुरः Knife attack on Congress leader छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तमाम कोशिशों के बाद भी चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर के कांग्रेसी नेता धनंजय मिश्रा पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कांग्रेसी नेता धनंजय मिश्रा घायल हो गए। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके के बोरियाकला का है।

Read more : फिर बंद हुआ स्कूल, ऑनलाइन मोड पर होगी पढ़ाई, छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद यहां लिया गया फैसला  

Knife attack on Congress leader मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। वहीं मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।