CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : कोण्डागांव में 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने डाला वोट

कोण्डागांव में 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी...CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE: Voting continues for Kondagaon 22 wards

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : कोण्डागांव में 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने डाला वोट

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE: IBC24


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: February 11, 2025 / 09:51 am IST
Published Date: February 11, 2025 9:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोण्डागांव में 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी,
  • पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने डाला वोट
  • लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी -मोहन मरकाम

कोण्डागांव: CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : नगर पालिका कोण्डागांव के 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए आज 11 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई। मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने सबसे पहले मतदान किया। वे सुबह मतदान शुरू होते ही अपने भेलवापदर वार्ड स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, मांद में घुसे जवान..31 नक्सली ढेर, घटनास्थल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आईं सामने

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : मतदान के बाद पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।” नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 ⁠

Read More : Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि लोग नगर के विकास के लिए मतदान को लेकर जागरूक हैं। नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।