कोंडागांव । Dhanora and Mardapal became news tehsils : कोंडांगाव जिले में 2 नए तहसील बनाए गए हैं। इसमें धनोरा और मर्दापाल को तहसील बनाया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः 350 साल पुराने इस मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ‘लव-कपल्स’, जानें आखिर क्यों है ऐसा
बता दें कि दो साल पूर्व सीएम भूपेश बघेल तीन दिवसीय बस्तर संभाग के प्रवास के तीसरे दिन कोंडागांव पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केशकाल के कोंगेरा से जिले में मर्दापाल और धनोरा को दो नई तहसील और बांसकोट के साथ बड़े डोंगर को उपतहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। अब जाकर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है।