food poisoning came to light in Kondagaon | Image- IBC24 News File
food poisoning came to light in Kondagaon : कोण्डागांव: मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में एक छट्ठी कार्यक्रम के दौरान बने पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ से अधिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को बुधवार, 12 फरवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक़ हंगवा गांव के एक परिवार बच्चे के जन्म पर सोमवार को छट्ठी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर विशेष रूप से पनीर की सब्जी बनाई गई, जिसे परिवारजनों, रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों को परोसा गया। हालांकि, भोज में शामिल कई लोगों की तबीयत मंगलवार रात से ही बिगड़ने लगी।
food poisoning came to light in Kondagaon : बुधवार दोपहर तक अशिका कोर्राम (40), सांविकी कोर्राम (34), हांता कोर्राम (38), सोनाई कोर्राम (5), रायबत्ती कोर्राम (9), सोरिका कोर्राम (6), मर्शिला कोर्राम (12) और पूजा कोर्राम (9) की हालत ज्यादा बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर इन्हें तुरंत कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव में भी अन्य लोगों के बीमार पड़ने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। अधिकारियों ने तुरंत हंगवा गांव में जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी प्रभावितों का इलाज जारी है और अधिकांश की हालत अब स्थिर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि पनीर खराब या दूषित होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई होगी। स्वास्थ्य विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।